Ambikapur Surguja Helper Aaya Attendent Vacancy 2024: हेल्पर/आया/अटेंडेंट की सीधी भर्ती

Ambikapur Surguja Helper Aaya Attendent Vacancy 2024: जिले के समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के देख-रेख हेतु विकासखंड स्तर पर एक-एक आया/हेल्पर/अटेंडेंट के भर्ती हेतु इक्षुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 08.08.2024 तक आमंत्रित किया जाता है।

पद का विवरण

पद का नाम – हेल्पर/आया/अटेंडेंट 

कुल रिक्ति संख्या – 07 पद ( अनारक्षित 02 पद, अनु जनजाति 04 पद, अ.पि.व 01 पद )

योग्यता:- न्यूनतम योग्यता 10वी उत्तीर्ण। स्थानीय बोली का ज्ञान। स्थानीय निवासी को प्राथमिकता। 

वेतनमान

6000/- रूपये प्रतिमाह सैलरी दिया जायेगा। 

आयु-सीमा

दिनांक 22/07/2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। 

आवेदन कैसे करे

आवेदक आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अंबिकापुर कार्यालय में स्वं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर के माध्यम से भेज सकते है। आवेदन पत्र दिनांक 08.08.2024 को शाम 05:00 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, कंपोजिट बिल्डिंग रूम नंबर 64 ( कलेक्ट्रेट कैंपस ), अंबिकापुर, सरगुजा छग. में प्रेषित कर सकते है। 

आवेदन फॉर्म और विभागीय विज्ञापन 

विभागीय वेबसाइट 

Leave a Comment